मुंबई में 24 घंटे में 40 लोगों की मौत

 14 May 2020  1290
संवाददाता/in24 न्यूज़/मुंबई   कोरोना वायरस ने पूरे महाराष्ट्र को अपनी चपेट में जकड़ लिया है. कोरोना का प्रकोप महाराष्ट्र में कहर बनकर टूट रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के तकरीबन 1500 नये मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ सिर्फ महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या लगभग 26 हजार तक पहुंच गई है. आर्थिक राजधानी मुंबई में स्थिति और भयावह होती जा रही है. यहां 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आकर 40 लोगों की मौत हुई है. ये एक दिन में मुंबई में कोरोना वायरस मरने वालाों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1495 मामले सामने आए हैं. ये पिछले दिनों के मुकाबले एक दिन में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से 54 लोगों की मौत हुई है. राज्य में जिन 54 लोगों की मौत हुई है उनमें मुंबई में 40, पुणे में 6, जलगांव में 2, सोलापुर में 2, औरंगबाद में 2, एक वसई विरार में और एक रत्नागिरी में है. इसी के साथ महाराष्ट्र में अबतक कोरोना संक्रमण से 975 लोगों की मौत हो चुकी है. 
 
        महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का आंकड़ा 25 हजार को पार कर गया है और अब यह 26 हजार को छूने वाला है. राज्य में कोरना वायरस के कुल 25,922 केस हैं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां पर पिछले 24 घंटों में कुल 40 लोगों की मौत हुई है. चिंताजनक बात ये है कि ये आंकड़ा एक दिन में मरने वालों का सबसे बड़ी संख्या है. 24 घंटे में महाराष्ट्र में कुल 800 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी के साथ महाराष्ट्र में कुल मामलों की संख्या 15,747 हो गई है. सिर्फ मुंबई में ही अबतक 596 लोगों की मौत हो चुकी है.इस बीच कोरोना से जंग में मुंबई पुलिस के एक और अधिकारी की मौत हो गई है. मुंबई पुलिस ने कहा कि सेवारी पुलिस स्टेशन में तैनात एएसआई की अस्पताल में मौत हो गई है. महाराष्ट्र के डीजीपी और मुंबई पुलिस की पूरी टीम ने इस पुलिसकर्मी को श्रद्धांजलि दी है और कहा है कि उनके सेवा और समर्पण भाव को महाराष्ट्र पुलिस और जनता हमेशा याद रखेगी. महाराष्ट्र में अबकर 5,547 लोगों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. इस वक्त 2,98,213 लोगों को होम क्वारंटीन में रखा गया है, जबकि 14,627 विशेष सुविधा युक्त केंद्रों में क्वारंटीन हैं. कुलमिलाकर आर्थिक राजधानी मुंबई कोरोना के मुख्य निशाने पर है जहां अभी भी कोरोना का खतरा शीर्ष पर मंडरा रहा है