रेलवे ने 30 जून तक बुक किए गए सभी टिकट किए रद्द, श्रमिक और स्पेशल ट्रेन चलती रहेंगी
14 May 2020
880
संवाददाता/in24 न्यूज़.
रेलवे पूरे देश को जोड़ने में अव्वल है. मगर कोरोना लॉकडाउन के बीच मज़दूरों और गरीबों को अपने घरों तक पैदल चलकर ही लंबी दूरी तय करनी पड़ी. कुछ ट्रेन शुरू भी हुईं तो टिकट को लेकर बवाल मचा. फ़िलहाल भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने 30 जून तक बुक किए गए सभी टिकट कैंसिल कर दिए हैं। यानी 30 जून तक नियमित ट्रेनें नहीं चलेंगी। अभी कोई नया रिजर्वेंशन नहीं लिया जाएगा। रेलवे के मुताबिक, फिलहाल श्रमिक स्पेशल ट्रेनों और स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी. रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेलवे ने कहा है कि जिन यात्रियों के टिकट कैंसिल किए गए हैं उन्हें आईआरसीटीसी की ओर से जल्द ही रिफंड हो जाएगा। हालांकि, इस दौरान प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेने पहले की तरह चालू रहेंगी। वहीं, स्पेशल ट्रेन सर्विस भी जारी रहेंगी। इसके अलावा रेलवे ने रेगुलर ट्रेनों के टिकट बुकिंग पर भी रोक लगा रखी है। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में 24 मार्च से लॉकडाउन लागू करने के साथ ही पैसेंजर ट्रेनों का संचालन भी रोक दिया गया था। इस बीच मालगाड़ियां दौड़ती रहीं। 12 मार्च से रेलवे ने नई दिल्ली से देश के 15 रूटों पर 15 जोड़ी ट्रेनों की शुरुआत की है। काफी एहतियात और जांच पड़ताल के बाद यात्री इन ट्रेनों में सफर कर रहे हैं। इससे पहले रेलवे बोर्ड ने बुधवार को वर्तमान विशेष ट्रेनों में यात्रा के लिए 22 मई से प्रतीक्षा सूची का प्रावधान शुरू किया है। वर्तमान विशेष ट्रेनों में केवल कंफर्म टिकट बुक किए जा रहे हैं, वहीं 22 मई से शुरू हो रही यात्राओं के वास्ते 15 मई से टिकटों की बुकिंग में प्रतीक्षा सूची में टिकट बुक कराने का प्रावधान होगा।