बिहार लौटे मज़दूरों को मनरेगा में मिलेगा काम

 14 May 2020  758

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
अपने घरों को लौट रहे मज़दूरों के लिए बिहार से एक अच्छी खबर है कि उन्हें मनरेगा के तहत काम दिया जाएगा, देश के कई राज्यों से लॉकडाउन में मिली छूट के बाद बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर वापस लौट रहे हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने कोरोना बंदी में बाहर से आए मजदूरों के रोजगार देने के लिए विशेष पहल की है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इन प्रवासी मजदूरों को मनरेगा से जोड़ा जाए. इसके तहत डीएम ने सभी प्रखंडों के बीडीओ और सीओ को को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान निर्देश दिया है कि प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर पर मनरेगा कैंप लगाया जाए. डीएम ने निर्देश दिया है कि प्रथम चरण में प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर और दूसरे चरण में पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेंटरों पर मनरेगा कैंप लगाया जाए. इन कैंप में प्रखंडों के मनरेगा पीओ अपनी टीम के साथ बैठेंगे और प्रवासी मजदूरों का जॉब कार्ड बनाएंगे. दरअसल, निर्धारित अवधि के लिए क्वारंटाइन में रहने के बाद मजदूर जब अपने घर लौटेंगे तो इन्हें तत्काल रोजगार की आवश्यकता होगी. ऐसे में यदि उनके पास जॉब कार्ड होगा तो अपने ही गांव अथवा पंचायत में उन्हें आसानी से काम मिले सकेगा. प्रवासी मजदूरों ने डीएम के इस पहल की सराहना की है.