महाराष्ट्र में कोरोना के तीन हज़ार नए मामले
23 May 2020
708
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना ने अपना जानलेवा हमला तेजी से जारी रखा है. भारत में कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. देश में पिछले 24 घंटों में 6,600 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र में शुक्रवार को लगभग 3,000 नए मामले सामने आये हैं, जो किसी भी राज्य में अब तक के सबसे अधिक दैनिक मामले हैं. भारत में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या आज 125,101 तक पहुंच गई. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस से लगभग 137 लोगों की मौत हुई है, इसके साथ ही भारत में कुल मौतें 3,720 हो गई हैं. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 63 मौतें दर्ज की गई हैं. जबकि गुजरात में पिछले 24 घंटों में 29 मौतें हुई. अब भारत में मृत्यु दर 3.13 फीसदी से गिरकर 3.02 हो गई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में सक्रिय कोरोना वायरस रोगियों की संख्या 69,597 है,जबकि 50,000 से लोगों को ठीक किया जा चुका है. महाराष्ट्र में 44,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या तमिलनाडु की तुलना में तीन गुना अधिक है, जो दूसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य है. अकेले मुंबई में 25,000 से अधिक कोरोना वायरस के मामले हैं. तमिलनाडु ने लगातार तीसरे दिन भी 700 से अधिक मामले सामने आये हैं. शुक्रवार को कम से कम 786 ताजा मामलों का पता चला. अब राज्य में कुल मामले 14,753 हो गए हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 660 नए मामले आये हैं. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस रोगियों की कुल संख्या 12,319 है.