कुलगाम में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को किया ढेर
30 May 2020
744
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना संकट होने के बावजूद जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के इस जिले के वानपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की गई और तलाश अभियान चलाया गया। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाई जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई। मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए। उन्होंने बताया कि अभी आतंकवादियों की पहचान नहीं हुई है और यह भी पता नहीं चला है कि वे किस समूह से जुड़े हुए थे। बतादें इससे पहले 28 मई को जम्मू कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला सुरक्षा बलों की सूझ-बूझ से टाल दिया गया। इस बार भी एक और पुलवामा हमले की साजिश को सुरक्षा बलों ने टाल दिया, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने पुलवामा के पास एक सैंट्रो कार में आईडी विस्फोटक लगा कर रख छोड़ी थी। लेकिन समय रहते इसकी जानकारी कर ली गई जिसके बाद बम डिस्पोज़ल टीम ने विस्फोटक लगी उस कार को उड़ा दिया था।