महाराष्ट्र में कोरोना ने बिगाड़े हालात, नगालैंड में भी पहुंचा कोरोना

 30 May 2020  786

संवाददाता/in24 न्यूज़.      
महाराष्ट्र में कोरोना से हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। यहां एक ही दिन में पांच हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही यहां कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 60 हजार के पार पहुंच गया है और करीब 2098 मौतें हो चुकी हैं। राहत की खबर है कि अब तक यहां 26 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं। पूर्वोत्तर राज्यो में नगालैंड और सिक्किम ही ऐसे दो राज्य थे जहां कोरोना का एक भी मामला नहीं था लेकिन शनिवार को नगालैंड में भी कोरोना के 25 नए मामले सामने आ गए। लॉकडाउन में ढील के कारण उन राज्यों में भी कोरोना पहुंचने लगा है जो अब तक इस बीमारी से अछूते थे। सिक्किम में भी कोरोना का एक मामला है। कोरोना से स्वस्थ होने की दर देश के मुकाबले कई राज्यों में बेहतर है। गुजरात में बेशक ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं लेकिन यहां एक्टिव मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है। गुजरात में 6343 एक्टिव मरीज हैंं जबकि अब तक 8611 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसी तरह लद्दाख में 31 एक्टिव मरीज हैंं जबकि 43 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। गोवा में भी स्थिति सुधरी है। यहां 28 एक्टिव मरीज हैं और 41 मरीज ठीक हो चुके हैं। मध्यप्रदेश में भी 3042 एक्टिव मामले हैं जबकि 4269 लोग ठीक हो चुके हैं। इस श्रृंखला में पंजाब, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, राजस्थान, ओडिशा, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश शामिल हैंं।