आज रात इस साल का दूसरा चंद्रग्रहण

 05 Jun 2020  755

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना महामारी के दौरान आज रात इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण लगने वाला है. इससे पहले साल का पहला चंद्र ग्रहण 10 जनवरी को लगा था. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक चंद्रग्रहण 2020 लगने की इस घटना को अच्छा नहीं माना जाता है. साल के इस दूसरे ग्रहण का असर राशि जातकों पर भी पड़ेगा. लेकिन इस बार सबसे ज्यादा असर वृश्चिक राशि के लोगों पर पड़ेगा. जिन्हें काफी सर्तकता बरतने की जरूरत है. 5 जून को रात को 11 बजकर 15 मिनट से लेकर अगले दिन रात के 2 बजे 34 मिनट तक रहेगा. चंद्र ग्रहण के वक्त चंद्रमा वृश्चिक राशि में रहेगा. 3 घंटे 18 मिनट का ये ग्रहण होगा. ऐसे में वश्चिक राशि के जातकों को ग्रहण से होने वाले अशुभ प्रभाव से बचने के लिए शिव जी या विष्णु भगवान की आराधना करना चाहिए. खगोलीय घटनाओं के मुताबिक इस साल 6 ग्रहण लगेंगे. ये साल का दूसरा ग्रहण है. जबकी इसी महीने 21 जून को साल का तीसरा ग्रहण लगेगा. जो सूर्य ग्रहण होगा.जून का महीना काफी विशेष है क्योंकि इस महीने दो ग्रहण लग रहे हैं. पहला चंद्र ग्रहण तो दूसरा सूर्य ग्रहण. ऐसे में ज्योतिष शास्त्रों के मुताबित ये देश और दुनिया के लिए ठीक नहीं है. काफी उथल पुथल वाली स्थिति बन सकती है.