पाकिस्तान के सीज़ फायर उल्लंघन  का सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

 09 Jun 2020  818

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान मौक़ा मिलते ही अपनी गंदी मंसूबे दिखाने लगता है. वह कभी भारत में आतंकी वारदातों को अंजाम दिलाने के लिए आतंकियों की घुसपैठ करता है तो कभी सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन करता है. मंगलवार सुबह एक बार फिर से पाकिस्तान की ओर से ऐसी ही हरकत की गई, जिसका भारतीय सेना के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. दरअसल, पाकिस्तान की ओर से मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सीजफायर का उल्लंघन किया गया. इस दौरान पाकिस्तान की ओर से मानकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पास गोलीबारी की गई. उसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. भारतीय सेना की कार्रवाई के चलते पाकिस्तानी सैनिकों में खलबली मच गई. बता दें कि पूरी दुनिया जहां कोरोना वायरस से लड़ रही है. वहीं पाकिस्तान भी बुरी तरह से कोरोना की चपेट में है बावजूूद इसके पाकिस्तान भारत के खिलाफ लगातार साजिश रच रहा है. सीमा पार से कभी आतंकियों की घुसपैठ होती है तो कभी गोलीबारी लेकिन भारतीय सेना के मुश्तैद जवान पाकिस्तान को उसकी नापाक हरकतों में कामयाब नहीं होने देते. इसी कड़ी में रविवार और सोमवार को लगाता दो दिनों में भारतीय जवानों ने नौ आतंकियों को मार गिराया.