लड़कियों की शादी की उम्र बताने के लिए टास्क फोर्स का गठन

 10 Jun 2020  864

एक ज़माना था जब इस देश में बाल विवाह की प्रथा थी. वर्तमान में नई बहस छिड़ी है कि लड़कियों की शादी अक़्ली उम्र क्या हो! सरकार ने जया जेटली की अगुवाई में टास्क फोर्स का गठन किया है. टास्कफोर्स का मुख्य काम इस बात की समीक्षा करना होगा कि शादी और मां बनने का महिलाओं और उनके बच्चे के स्वास्थ्य और पोषण से कितना संबंध होता है. साथ ही माना जा रहा है कि केंद्र द्वारा गठित टास्कफोर्स लड़कियों के शादी की उम्र की समीक्षा भी करेगा. टास्क फोर्स से कहा गया है कि वे लड़कियों के बीच हायर एजुकेशन को और बढ़ावा दने का सुझाव भी दें.टास्क फोर्स 31 जुलाई को अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. टास्क फोर्स में जया जेटली के अलावा डॉ. वी के पॉल, सदस्य (स्वास्थ्य) नीति आयोग, उच्च शिक्षा के सचिव, स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, विधायी विभाग के अलावा शिक्षाविद नजमा अख्तर, वसुधा कामत और दीप्ति शाह शामिल हैं. गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा था कि महिला के मां बनने की सही उम्र के बारे में सलाह देने के लिए एक टास्क फोर्स बनाई जाएगी. सरकार की इस कवायद के पीछ सुप्रीम कोर्ट का एक फैसला है. मौजूदा समय में लड़की की शादी के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और लड़के के लिए 21 साल तय है.