कोरोना संकट में एक सप्ताह के लिए राजस्थान में सील की जाएंगी सीमाएं
10 Jun 2020
744
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना महामारी की संख्या में बढ़ोत्तरी होती ही जा रही है. ऐसे में इस समस्या के तहत राजस्थान सरकार ने फैसला लिया है कि एक सप्ताह के लिए सीमाओं को सील किया जाएगा। बता दें कि देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 2 लाख 76 हजार को पार कर गई है, लेकिन राहत देने वाली बात यह है कि देश में कोरोना के एक्टिव मामलों से ज्यादा संख्या स्वस्थ हो चुके लोगों की है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,33,632 है, जबकि स्वस्थ हुए लोगों का आंकड़ा बढ़कर 1,35,205 हो गया है। इस तरह स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 50 फीसद से उपर पहुंच गई है। वहीं, राजस्थान सरकार ने कोरोना मामलों बढ़ती संख्या को देखते हुए अपने बॉर्डर को सील करने का फैसला किया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राजस्थान सरकार ने एक सप्ताह के लिए अपने बॉर्डर को सील करने का फैसला किया है। इस दौरान सिर्फ वैध पास वाले लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। राजस्थान में पिछले 24 घंटे के अंदर 123 नए मामले सामने आए हैं।