जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की मौत से पाकिस्तान बौखलाया, पाक की गोलीबारी में एक जवान शहीद
11 Jun 2020
827
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान लगातार भारत को धोखा देने की कोशिश में लगा रहता है. मगर सीमा पर भारतीय सेना के जवान उसका मुंहतोड़ जवाब देने से कभी पीछे नहीं हटते। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में पिछले पांच दिनों में हुए चार एनकाउंटर में भारतीय जवानों ने 14 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया.आतंकियों की मौत से बौखलाए पाकिस्तान ने अब सीमा पार से गोलीबारी करना शुरू कर दी है. बुधवार-गुरुवार रात पाकिस्तान की ओर से किए गए सीजफायर उल्लंघन में सेना का एक जवान शहीद हो गया. पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर जमकर गोलीबारी की गई. भारतीय जवानों ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. इस दौरान एक जवान शहीद हो गया. एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात राजौरी-पुंछ जिले के तहत आने वाले तरकुंडी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया. भारत ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है. राजौरी जिले के सीनियर एसपी चंदन कोहली ने बताया कि पाकिस्तान की गोलाबारी में नयामतुल्ला नाम का एक शख्स भी घायल हुआ है. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में पिछले पांच दिनों में सुरक्षाबलों के साथ हुई आतंकियों की तीन अलग-अलग मुठभेड़ में 14 आतंकी मारे गए हैं. आज यानी गुरुवार को भी बडगाव जिले में सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी चल रही है.