अब महिला पुलिसकर्मी मध्यप्रदेश में नहीं बेचेंगी शराब
13 Jun 2020
798
संवाददाता/in24 न्यूज़.
लॉकडाउन में जब शराब के लिए लोगों को छूट मिली थी तब उनकी उमड़ी भीड़ को संभालना प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था. उसके तहत कई महिला पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाईं गई थी, मगर अब मध्यप्रदेश में महिलाओं के शराब बेचने के मुद्दे पर विपक्ष के निशाने पर आई सरकार पर अब बैकफुट पर आ गई है। महिला आरक्षकों के शराब बेचते हुए फोटो वायरल होने और सरकार की जमकर किरकिरी होने के बाद अब सरकार ने महिलाकर्मियों के शराब बेचने का फैसला वापस ले लिया है। दरअसल शराब ठेकेदारों द्वारा लायसेंस सरेंडर करने के बाद शासन ने आबकारी विभाग के माध्यम से शराब दुकाने संचालित करने का फैसला किया। इसके बाद शराब दुकानों पर महिलाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। शराब की दुकानों पर आबकारी विभाग की महिलाकर्मियों की तैनाती को कांग्रेस ने बड़ा मुद्दा बनाया था। विवाद बढ़ने पर प्रदेश की शिवराज सरकार ने ये फैसला लिया है। शासन द्वारा शराब दुकानों पर आबकारी विभाग की महिलाकर्मियों की तैनाती नहीं करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। नए निर्देशों के मुताबिक पुरुष कर्मचारी ही शराब ठेकों पर बैठेंगे। इस संबंध में आबकारी आयुक्त ने सभी कलेक्टर्स को निर्देशित किया है कि शराब दुकानों के विभागीय संचालन की स्थिति में विक्रयकर्ता और चौकीदार के रूप में केवल पुरुष कर्मचारियों की ही ड्यूटी लगाई जाए। यानि कि अब सिर्फ होमगार्ड, पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों ही ड्यूटी कर सकेंगे। इसके साथ ही सागर जिले में जिन शासकीय कर्मचारियों की ड्यूटी मदिरा दुकानों के संचालन के लिए लगाई गई थी। उसे तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।