बैंक ने पेंशन की राशि देने से मना किया तो सौ साल की मां को खटिया पर घसीटकर लाना पड़ा
15 Jun 2020
824
संवाददाता/in24 न्यूज़.
लोग बैंक पर इसलिए भरोसा रखते हैं ताकि ज़रूरत पड़ने पर पैसे लिए जा सकें. मगर ओडिशा से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर हैरानी होती है. कोरोना वायरस और अम्फान चक्रवात से जूझ रहे ओडिशा में एक महिला को बैंक की असंवेदनशीलता के कारण अपनी सौ साल की मां को चारपाई पर घसीटकर बैंक ले जाना पड़ा. दरअसल, बैंक ने खाताधारक महिला को बैंक लाए बिना पेंशन की रकम जारी करने से मना कर दिया. इसके बाद महिला को अपनी सौ साल की बूढ़ी मां को चारपाई में घसीटकर बैंक लाया गया. इस घटना की तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह से नाराजगी जता रहे हैं. यह घटना ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से 433 किलोमीटर दूर स्थित नुआपाड़ा जिले की है. ख़बरों के अनुसार, महिला के घर में पैसे नहीं थे, तो वह अपनी सौ साल की बूढ़ी मां के पेंशन अकाउंट से पैसे निकालने बैंक पहुंची. लेकिन बैंक ने बिना खाताधारक को लाए पैसे निकालने से मना कर दिया. इसके बाद महिला को अपनी सौ साल की मां को चारपाई पर लिटाकर घसीटते हुए बैंक लाना पड़ा. सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें सामने आने पर बहुत सारे लोगों ने महिला को मदद की अपील की है. वहीं, नुआपाड़ा से भाजपा विधायक राजू ढोलकिया ने राज्य की बीजू जनता दल सरकार से मामले में एक्शन लेने को कहा. ढोलकिया ने कहा कि इस घटना की वीडियो देखा, जिसमें बूढ़ी महिला को चारपाई पर घसीटकर बैंक ले जाया जा रहा है. सरकार से आग्रह करता हूं कि वो मामले को देखें और जरूरी कार्रवाई करें.