शादी में दूल्हे का भाई निकला कोरोना संक्रमित तो मच गया हड़कंप

 16 Jun 2020  794

संवाददता/in24 न्यूज़.  
कोरोना संक्रमण का खौफ इसी बात से समझा जा सकता है कि एक शादी समारोह के दौरान जब पता चला कि दूल्हे का भाई कोरोना संक्रमित है तो हड़कंप माघ गया और माहौल अफरातफरी वाला हो गया.  उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में शादी समारोह में दुल्हन की विदाई से पहले दूल्हे के भाई को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना फोन पर मिली तो  बाराती और सरातियों  में हड़कंप मच गया। दुल्हन को विदा कराए बिना ही दूल्हा अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ पैदल ही नदी किनारे होते हुए भाग गया। कोरोना वायरस के 13 नये मामले और सामने आये हैं जिससे स्वास्थ्य विभाग भी सकते में आ गया है। जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या अब 56 पार कर गई है। गौरतलब है कि  कुरारा थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव निवासी एक युवक अपनी मां के साथ दिल्ली में मजदूरी करता था। युवक दिल्ली में ऑटो रिक्शा चलाता था। इसका पिता भी शिमला में मजदूरी करने गया था। यह सभी कुछ ही दिन पहले ही लौटकर गांव आए हैं। गांव लौटने के बाद युवक की कोरोना जांच के लिये सैम्पल लिए गए थे। बता दें कि इस बीच युवक के छोटे भाई की शादी भेड़ी गांव के क्योटरा में सम्पन्न हुई। रविवार को इसने पूरे गांव को भोजन कराया। एक हजार की आबादी वाले इस गांव में दिल्ली से लौटे युवक के भाई की बारात क्योटरा गांव गई थी। शादी में मंगलपुर गांव के ही अठारह, परिवार के साथ रिश्तेदार और नातेदार कुतुबपुर व मंगलपुर गांव से मंगवाई गई चार गाड़ियों में सवार होकर शादी में बारातियों के साथ गए थे। शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद सोमवार को दुल्हन की विदाई की तैयारियां चल ही रही थी कि तभी स्वास्थ्य विभाग की ओर से दूल्हे के भाई को फोन पर उसके कोरोना संक्रमित होने की सूचना दी गई। कोरोना संक्रमित होने की जानकारी होते ही वह वहां से भाग गया। इसकी जानकारी दूल्हे और उसके पिता को हुई तो दुल्हन को विदा कराने से इंकार कर दिया। दूल्हा अपने परिजनों और बारातियों के साथ दुल्हन के घर से पैदल ही बेतवा नदी के किनारे से होते हुये घर भाग आए। विदाई के एन वक्त कोरोना संक्रमित होने की खबर उड़ने से क्योटरा गांव में हड़कंप मच गया है।