सुरक्षाकर्मियों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया
18 Jun 2020
778
संवाददाता/in24 न्यूज़.
सुरक्षाकर्मियों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया है. बता दें कि आतंकवादियों और घुसपैठियों की वजह से जम्मू-कश्मीर के विभिन्न इलाकों में भारतीय सेना के जवान इनदिनों आतंकियों के खात्मे के लिए सर्च ऑपरेशन चल रहे हैं. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ भी हो रही है. बीते 15 दिनों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कई एनकाउंटर हुए हैं. जिनमें दो दर्जन से ज्यादा आतंकी मारे जा चुके हैं. बुधवार-गुरुवार रात को भी एक बार फिर से सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों का आमना सामना हो गया. दोनों ओर से गोलियां चली. जिसमें एक आतंकी मारा गया है. जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा जिले के पंपोर इलाके के मीज गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया. बताया जा रहा है कि इस इलाके में अभी कुछ और भी आतंकी छिपे हुए हैं. जिनकी तलाशी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. सेना के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. इलाके में मुठभेड़ को लेकर किसी भी तरह की अफवाह न फैले इसके लिए पूरे इलाके में इंटनेट सेवाएं अस्थाई रूप से बंद कर दी गई हैं.