कोरोना के मरीजों का आंकड़ा तीन लाख 66 हजार के पार
19 Jun 2020
679
संवाददाता/in24 न्यूज़.
दुनिया भर में महामारी के रूप में फैली जानलेवा बीमारी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में इसका संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है. अब मरीजों आंकड़ा तीन लाख 66 हजार के पार पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12881 नए मामले सामने आए हैं। एक ही दिन में यह अब तक का सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 3,66,946 पर पहुंच गई है। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में मौतें 334 दर्ज हुई हैं। इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 12237 तक पहुंच गई है। गुरुवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 1,60,384 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर यह है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7390 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में 1,94,324 कुल मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है.