भीषण सड़क हादसे में पांच की मौत
20 Jun 2020
686
संवाददाता/in24 न्यूज़.
एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में शनिवार को आगरा से लखनऊ की ओर जा रही कार एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। उसका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। फिरोजाबाद के सहायक पुलिस अधीक्षक डा़ॅ इरज राजा ने बताया कि फिरोजबाद जनपद के थाना नसीरपुर इलाके में हाइवे पर एक ट्रक से कार की टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। एक घायल हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में पीड़ित परिवार प्रयागराज का है। यह सभी दिल्ली से लौटकर कार से प्रयागराज जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। दुर्घटना स्थल से संदिग्ध ट्रक के कुछ सुराग मिले हैं। उसकी जांच हो रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार तेज थी। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।