घरों से ही मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
20 Jun 2020
731
संवाददाता/in24 न्यूज़.
रविवार को छठा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस इस बार कोरोना संकट से बचने के कारण घरों से ही मनाया जाने वाला है. इस साल किसी भी प्रकार का सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं रखा गया है. बता दें कि 21 जून को छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। कोरोना महामारी के कारण कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा रहा है। इस कारण इस बार का थीम घर में रहते हुए अपने परिवार के साथ योग करना रखा गया है। पतंजलि योग संस्थान के सदस्य बंसी लाल शर्मा ने कहा कि इस बार लोग घरों में ही परिवार के साथ योग करें। उन्होंने बताया कि हमारे सैंकड़ों कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से गांव-गांव जाकर लोगों को योग दिवस के प्रति जागरूक कर रहे हैं तथा योग दिवस पर लोगों के साथ उनके घरों में योग करेंगे। इसके लिए समय निश्चित नहीं हैं। वहीं बांवरा योग संस्था के प्रधान राजगुरू ने कहा कि वह और उनके साथी लोगों को व्हाट्सऐप और संदेशों द्वारा योग के प्रति जागरुक कर रहे हैं। उनका कहना था कि यदि कोरोना महामारी से बचना है तो योग ही एकमात्र तरीका है, जिससे इस महामारी से बचा जा सकता है। उन्होंने उधमपुर के सभी लोगों से अनुरोध किया कि वह रविवार 21 जून योग दिवस पर तो योग करें ही प्रतिदिन योग करें ताकि हर बीमारी से छुटकारा मिल सके।