बिहार में बिजली गिरने से 23 लोगों की मौत

 25 Jun 2020  828

संवाददाता/in24 न्यूज़. 
आज पूरी दुनिया के सामने अनेक संकट खड़ा है. ऐसे में बिहार पर बिजली ने आफत की जानलेवा बारिश की है. बिहार के कई जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से गुरुवार को करीब 23 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोगों के झुलसने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि गोपालगंज में 13, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, बेतिया,  पश्चिमी चंपारण में 2-2 लोगों की, पूर्णिया और बांका में 1-1 की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक, गोपालगंज जिले में गुरुवार की सुबह से हो रही बारिश के बीच वज्रपात से 13 लोगों की मौत हो गई। वज्रपात में जान गंवाने वाले अधिकतर लोग खेत में धान की रोपनी करने या बिचड़े उखाड़ने गए थे। वहीं बरौली व मांझा गांव में वज्रपात से झुलसकर चार लोग जख्मी हो गए। उन लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसा के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उत्तर बिहार में भी ठनका गिरने के 4 लोगों मौत हो गई है। पूर्वी चंपारण में वज्रपात से नाबालिग बच्ची सहित दो लोगों की मौत हुई है। पश्चिमी चंपारण के शिकारपुर में विशुनपुरवा तथा मालदा दो भी दो लोगों की ठनका गिरने से मौत हो गई। बेतिया जिले के शिकारपुर थाना के भसुरारी पंचायत के दो अलग-अलग मोहल्ले में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं मधुबनी के घोघरडीहा में ठनका गिरने से पति-पत्नी की मौत की मौत हो गई।। घटना प्रखण्डक्षेत्र की बेलहा गांव की है। पति पत्नी दोनों खेत में दोनों काम करने के लिए गए थे। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में चक्रवाती हवाओं का असर बना हुआ है। वहीं, मानसून का असर 27 जून तक तराई क्षेत्रों में रहेगा। इस वजह से बिहार में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेगी।