राजस्थान में शादी की बारात में न बैंड बाजा न नाच गाना
26 Jun 2020
1751
संवाददाता/in24 न्यूज़.
शादी के अवसर पर अक्सर दूल्हे को घोड़ी पर बैठा देखा जाता है जिसके आसपास बारात में शामिल लोग बैंड बाजा की धुन पर डांस करते हैं. मगर अब कोरोना संकट ने बारात के दौरान इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने का काम किया है. राजस्थान सरकार ने कोरोना के लगातार फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए एक और नया फरमान जारी किया है। सरकार के नए आदेश के मुताबिक शादी समारोह में सड़कों पर बारात निकालने पर रोक रहेगी। इसके साथ ही सार्वजनिक सभा और आयोजन पर भी बैन रहेगा। सरकार का कहना है कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में शादियां तो होंगी, लेकिन सड़क पर बैंड बाजा नहीं बजेगा। दूल्हा घोड़ी पर तो चढ़ेगा, लेकिन सड़कों पर डीजे की धूम नहीं मचेगी। दूल्हा घोड़ी पर बैठकर बैंड बाजे के साथ बारातियों के डांस का लुत्फ नहीं उठा पाएगा। इतना ही नहीं कई सामाजिक कुरीतियों के खात्मे के लिए जन जागरुकता के लिए आयोजित किए जाने वाले नुक्कड़ नाटक भी अगले आदेशों तक नही हो सकेंगे। सरकार का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना बेहद जरूरी है और उसी के तहत यह आदेश जारी हुए हैं। किसी भी तरह की रैली सम्मेलन का आयोजन भी मुख्य सड़कों पर नहीं किया जा सकेगा। बहुत आवश्यक होने पर ही संबंधित एसडीएम से पहले अनुमति लेनी होगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर एक अभियान छेड़कर सबसे मास्क और दो गज की दूरी बनाए रखने की अपील की है। मुख्यमंत्री गहलोत ने सभी से हेल्थ प्रोटोकॉल को अपनाने के लिए कहा है। इसके बावजूद सरकार ने कुछ और पाबंदियां भी लागू कर दी है ताकि अनावश्यक भीड़ से बचा जा सके।