एक जुलाई से सिर्फ उत्तराखंड के श्रद्धालुओं के लिए चार धाम यात्रा
29 Jun 2020
790
संवाददाता/in24 न्यूज़.
चार धाम की यात्रा एक जुलाई से शुरू की जानेवाली है. फिलहाल दर्शन के लिए सिर्फ उत्तराखंड के श्रद्धालुओं को अनुमति दी गई है. कोरोना संकट के मद्देनज़र इस यात्रा में सिर्फ उन्हें ही शामिल होने की अनुमति दी जाएगी जो पूरी तरह स्वस्थ होंगे. इसमें यदि किसी का संबंध क्वारंटाइन सेंटर से है तो वे भी चार धाम का दर्शन नहीं कर पाएंगे. लाखों की संख्या में हर बार श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण करने के उद्देश्य से इस यात्रा में शामिल होते हैं. मगर इस साल इस यात्रा में कोरोना से बचने के पूरे प्रबंध किए गए हैं.