पावर प्लांट के बॉयलर में विस्फोट से तमिलनाडु में छह की मौत, 17 घायल
01 Jul 2020
806
संवाददाता/in24 न्यूज़.
एक पावर प्लांट के बॉयलर में जबरदस्त विस्फोट होने से छह लोगों की मौत हुई है और 17 लोग घायल हुए है. खबरों के मुताबिक़ तमिलनाडु के औद्योगिक जिला कुड्डालोर में बुधवार को नेवेली पावर प्लांट के एक बॉयरल में विस्फोट हो गया. जहां विस्फोट हुआ है वह जगह राजधानी चेन्नई से करीब 180 किलोमीटर दूर है. जिस पावर प्लांट के बॉयलर में विस्फोट हुआ है वह एनएलसी इंडिया लिमिटेड के अंतर्गत आता है. अधिकारियों ने बताया कि सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अबतक विस्फोट के कारणों का अपता नहीं चल पाया है. बता दें कि एनएलसी की अपनी दमकल टीमें हैं जो विस्फोट के बाद बचाव अभियान में जुटी हुई हैं. इसके अलावा कुड्डालोर जिला प्रशासन का बचाव दल भी मौके पर पहुंचकर राहत बचाव अभियान में लगा है. बताया जा रहा है कि जिस बॉयलर में विस्फोट हुआ है वह बंद था. अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जिससे बॉयलर में विस्फोट के कारणोंं का सही पता चल सके. बता दें कि नेवेली पावर प्लांट वाली एनएलसी कंपनी में करीब 27 हज़ार कर्मचारी काम करते हैं. इस विस्फोट के बाद सुरक्षा पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं.