सावन की पहली सोमवारी पर पर दिखा कोरोना का असर

 06 Jul 2020  755

संवाददाता/in24 न्यूज़.
सावन का पहला सोमवार पड़ने से श्रद्धालुओं में पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धा उमड़ पड़ी है. कोरोना काल में जिस तरह पहले भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में उमड़ते थे, उसका असर देखने को मिल रहा है कि श्रद्धालु सावधानी के साथ सावन में जलाभिषेक कर रहे हैं. कुल 12 ज्योतिर्लिंगों में से 5 में सावन की पहली सोमवारी पर भव्य पूजा पाठ का आयोजन चल रहा है। जबकि बाकी के सात ज्योतिर्लिंगों में पंचांग के मुताबिक सावन का महीना शुरू नहीं होने के चलते उत्साह कम है। सुबह सवेरे से ही मंदिरों में भक्तों की लंबी लंबी कतारें देखी जा रही हैं। महिलाएं और शिव भक्त आज से सोमवारी का उपवास रख रहे हैं। मांस मछली का सेवन एक महीने के लिए लोगों ने खुद से वर्जित कर लिया है। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए मंदिरों दैहिक दूरी के नियमों का पालन कराया जा रहा है। इसके अलावा शिवलिंग को छूने की इजाजत नहीं दी जा रही है। श्रद्दालुओं को मुंह पर मास्क लगाना जरूरी कर दिया गया है। हालांकि कई छोटे शिव मंदिरों में इन नियमों की अनदेखी करते हुए भी श्रद्धालु देखे जार रहे हैं। मंदिर में घुसने से पहले ही लोगों के टेंपरेचर लिए जा रहे हैं। इस बार सावन महीने में पांच सोमवार आ रहा है जो अपने आप में खास है। भगवान शिव को समर्पित सावन का महीना बेहद पवित्र माना जाता है। गौरतलब है कि सावन की अंतिम सोमवारी तीन अगस्त को है.