कोरोना से शारीरिक ही नहीं मानसिक नुकसान भी

 14 Jul 2020  684

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना के कोहराम से पूरी दुनिया हैरान है. कोरोना के जानलेवा वायरस ने मानव जीवन को पूरी तरह से प्रभावित किया है। इसने इंसानी जीवनशैली को पूरी तरह बदलकर रख दिया है। वैसे पहले तो इसे अदृश्य दुश्मन कहा जा रहा था जिसे हम देख नहीं सकते पर इससे हमें सावधान रहना है पर अब तो इस अदृश्य दुश्मन के असर को हम साफ़-साफ़ देख और महसूस कर पा रहे हैं। लग तो यही रहा है जैसे हम पूरी तरह इसकी चपेट में हैं। हमारी भागती-दौड़ती ज़िंदगी में जैसे कोरोना ने अचानक ब्रेक लगा दिया है और इसके डर ने तो लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव डालना भी शुरू कर दिया है। हर कोई आज कोरोना से परेशान है चाहे वह शारीरिक हो या फिर मानसिक। आज जिस तरह कोरोना से संक्रमित मरीज के साथ भेदभाव किया जा रहा है ऐसे में इसने शारीरिक रूप से तो प्रभावित किया ही है मानसिक रूप से भी इसने अपना रौद्र रूप दिखाया है.