भारत में कोरोना मामले में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा !

 19 Jul 2020  783

संवाददाता/in24न्यूज़

भारत मे कोरोना वायरस से हाहाकार मच गया है इस वैश्विक महामारी से संक्रमित मामलों के साथ-साथ अब मृत्युदर का ग्राफ भी बढ़ने लगा है. कोरोना वायरस के नए मामले रोजाना नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों को मुताबिक बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के रिकॉर्ड 38,902 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामले 10,77,618 से ज्यादा हो चुके हैं, इनमें से 3,73,379 एक्टिव केस हैं. साथ ही अभी तक 6,77,423 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है.

                भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक कुल 26,816 मरीजों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे के आंकड़ों की बात करें तो 543 लोगों की इस महामारी ने जान ले ली है. कोरोना के संक्रमण के बीच टेस्टिंग को लेकर खूब चर्चा हो रही है. आईसीएमआर के बयान के मुताबिक, भारत में अभी तक 1,37,91,869 सैंपल की टेस्टिंग की जा चुकी है. बीते 24 घंटे में 3,58,127 सैंपल की जांच की गई है. भारत में वैक्सीन का ट्रायल पहले और दूसरे फेज में भारत में भी कोवैक्सीन और जोकोव-डी नाम की दो वैक्सीन का फेज 1 और 2 ट्रायल भी शुरू हो गया है. शुरुआती डोज दिए जाने के बाद वॉलंटिअर्स में किसी तरह के साइड-इफेक्ट्स देखने को नहीं मिले हैं. रिसर्च में सहयोग के लिए डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी ने अपने दरवाजे खोल रखे हैं. कंपनी की तैयारी मार्च तक मानव परीक्षण पूरा करने की है. सफलता मिलने के बाद सरकार 100 मिलियन डोज बनाएगी. सूत्रों के मुताबिक भारत मे बने बॉडी रिवाइवल की मांग जर्मनी में तेज हो गयी है क्योंकि बताया जा रहा है कि बॉडी रिवाइवल मानव के शरीर के अंदर जमे टॉक्सिन को यूरिन के रास्ते पूरी तरह से बाहर निकाल देता है और ये इम्युनिटी सिस्टम को तेजी से बढ़ाता है. सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक बॉडी रिवाइवल से मानव शरीर के भीतर कोई भी वायरस जिंदा नहीं रह सकता. यही कारण है कि इम्युनिटी सिस्टम मजबूत करने के लिए जर्मनी के डॉ उलरिच ने बॉडी रिवाइवल को प्राथमिकता दी है.