रेलवे ट्रैक पर खड़ी ट्रक से टकराई पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन !
20 Jul 2020
1210
संवाददाता/in24न्यूज़
मुंबई की लाइफ-लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन का परिचालन भले ही सीमित तरीके से किया जा रहा हो लेकिन बीते दो दिनों में शनिवार को दूसरी बार ऐसी घटना घटी जिससे कि रेल महकमे में हड़कंप मच गया. दरअसल मुंबई के बांद्रा टर्मिनस से अमृतसर के तरफ जाने वाली पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन कांदिवली पहुंचते ही हादसे का शिकार हो गई. शुक्र इस बात का रहा इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई लेकिन जिस तरीके से दूसरी बार यह घटना घटी है उससे रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लग गया है. यह भयावह दुर्घटना कांदिवली रेलवे ट्रैक के पास हुई जहां एक ट्रक पहले से खड़ी थी कि अचानक वहां से गुजर रही पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन की वो चपेट में आ गई. हादसे की शिकार ट्रक किसी ठेकेदार की बताई जा रही है, जिसका काम इन दिनों कांदिवली रेल पटरियों के पास चल रहा है. फिलहाल पश्चिम रेलवे ने इस पूरी घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं.