सिलेंडर फटने से पांच बच्चों की मौत
21 Jul 2020
645
संवाददाता/in24 न्यूज़.
बिहार के पूर्णिया में भोजन बनाने के दौरान एलजीपी सिलेंडर विस्फोट से मंगलवार को एक ही परिवार के पांच बच्चों की मौत हो गई। घटना बायसी थाना की खपड़ा पंचायत के ग्वाल गांव की है जहां सोमवार की शाम सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था। इस हादसे में सात लोग झुलस गए थे जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के बारे में बताया जाता है कि वीरेंद्र यादव के घर खाना बनाने की तैयारी चल रही थी। घर के घरेलू गैस सिलेंडर पहले से गैस रिस रही थी।इसी दौरान घर की एक महिला ने चूल्हा जलाने के लिए जैसे ही लाइटर जलाया कि सिलेंडर ब्लास्ट कर गया और घर में आग लग गई। इस घटना में घायलों को इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल लाया गया। घायलों में से पांच ने मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में पांच बच्चे शामिल हैं जिनके नाम गगन कुमार, रुचि कुमारी, अमन कुमार, प्रियांशु कुमार और प्रीति कुमारी हैंं। पिंटू यादव और बेबी देवी अभी भी नाजुक स्थिति में हैं। इस दुर्घटना से इलाके में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है.