क्वारंटीन सेंटर में तीन विदेशी महिलाएं हुईं गर्भवती

 23 Jul 2020  699

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना काल में जहां लोगों की जान जा रही है तो एक मामला ऐसा भी सामने आया है जिसमें क्वारंटीन सेंटर में तीन महिलाओं के गर्भवती होने की खबर है. ये तीनों महिलाएं तबलीगी समाज की बताई जा रही है. झारखंड की राजधानी रांची से बेहद ही चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां तबलीगी जमात के सदस्यों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां क्वारंटीन सेंटर में रह रहीं जमात की तीन विदेशी महिलाएं गर्भवती हो गई हैं। इस खबर के सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस मामले को लेकर सवाल उठने लगे हैं कि क्वारंटीन सेंटर में इन लोगों को इसलिए रखा गया था ताकि शारीरिक दूरी का पालन हो सके, लेकिन अब महिलाओं के गर्भवती होने से प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।आनन-फानन में रांची जिला उपायुक्त छवि रंजन ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इस खबर से हड़कंप तो मचा ही इससे जुड़े कई सवाल भी खड़े हो गए हैं.