बेटी की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए पिता ने बेची अपनी गाय

 24 Jul 2020  1194

संवाददाता/in24 न्यूज़.
हर पिता चाहता है कि उसकी औलाद पढ़-लिखकर अपने पैरों पर खड़ा हो. मगर कई बार पिता की सोच को उसकी गरीबी बदलकर रख देती है. बता दें कि कोरोना वायरस की महामारी फैलने के बाद देशभर में स्कूल-कॉलेज बंद हैं. इस बीच ज्यादातर स्कूलों ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की है. इसके लिए स्मार्टफोन की अतिआवश्यकता होती है, क्योंकि बच्चे स्मार्टफोन में ही ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं. लेकिन एक गरीब बाप के पास स्मार्टफोन नहीं था तो उसने अपनी बेटी की पढ़ाई न रुके, इसके लिए अपनी सबसे अनमोल चीज बेच दी. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के एक पिता ने ऐसा इसलिए किया ताकि कोरोना के चलते उनकी बेटी की पढ़ाई में कोई रुकावट न आए. इस बाप ने पैसे न होने की वजह से स्मार्टफोन खरीदने के लिए अपने घर का पेट पालने वाली गाय ही बेच दी. इस गरीब पिता ने स्कूल की फीस भरने तथा स्मार्टफोन खरीदने के लिए अपनी गाय बेच दी. इस गरीब पिता का नाम कुलदीप है. कुलदीप कुमार अपनी बेटी की ऑनलाइन क्लास के लिए स्मार्ट फोन खरीदना चाहते थे, हालांकि उनके पास पैसों नहीं थे. सबसे पहले उन्होंने सोचा कि वह किसी से उधार लेकर फोन खरीद लेते हैं. उन्होंने ऐसा किया भी. लेकिन फिर कोरोना काल के चलते उन्हें काम नहीं मिला और कर्ज चुकाने के लिए उन्हें अपनी गाय बेचने पर मजबूर होना पड़ा. फिलहाल बेटी स्मार्टफोन से अपनी पढाई पर ध्यान दे रही है और पिता भी बेटी की मेहनत से उसके उज्जवल भविष्य के लिए कामना कर रहा है.