कोरोना मरीज़ के भोजन में कीड़ा मिलने से हड़कंप
25 Jul 2020
1026
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना महामारी के बीच कोरोना संक्रमित मरीज़ों के भोजन को लेकर अनेक शिकायतें आती रहीं. इसी कड़ी में अगली शिकायत चिंचवड मोहननगर के कामगार हॉस्पिटल से आई है. यहां इलाज के लिए भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज के खाने में कीड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. इससे बाकी मरीजों में खलबली मच गई है। हॉस्पिटल प्रशासन ने इस गलती के लिए अपना पल्ला झाड़ते हुए मनपा प्रशासन के गले में डाल दिया है। इस कामगार हॉस्पिटल में भोजन पूर्ति करने का ठेका पालिका प्रशासन की ओर से दिया गया है। इसलिए इसकी जवाबदारी मनपा आयुक्त की होती है कि संबंधित ठेकेदार से ठेका छीनकर घटिया भोजन के लिए बिल अदायगी पर रोक लगाए। सामाजिक कार्यकर्ता मारुति भापकर ने ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है। सुनने में आया है कि शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता के पुत्र का ठेका है। प्रशासन कार्रवाई के बजाय लिपापोती में लगी है। मामला ठंडे बस्ते में डालने का हर जतन किया जा रहा है। यहां मरीजों को दाल,चावल,सब्जी घटिया दर्जे का भोजन परोसा जाता है। मरीज इलाज कराने आते है। कोरोना मरीजों को हयुमिनिटी बढाने के लिए पौष्टिक भोजन की आवश्यकता है। घटिया भोजन खाने से मरीजों की हालत और खराब हो सकती है. ऐसे भोजन का सेवन करने से मरीजों को जुलाब, उल्टी, पेट की शिकायत हो रही है। जिस मरीज की थाली में कीड़ा निकला उसने हिम्मत की और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में शेयर किया। जिसके बाद मामला तूल पकड़ा और सब अपने बचाव में जुट गए। एक महिला अपने दो बच्चों के साथ इस हॉस्पिटल में भर्ती है उसकी शिकायत है कि दाल और सब्जी में कीड़े मिले। चावल से बदबू आती है। कई बार भोजन वितरक को शिकायत की मगर कोई सुधार नहीं हुआ। सबसे हैरत की बात यह है कि केंद्र सरकार कोप्रोना से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है बावजूद इसके इस तरह की घटनाएं भी सामने आती जा रही हैं.