अयोध्या के कुम्हारों पर हुई राम जी की कृपा

 03 Aug 2020  776

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर को देखते हुए कुम्हारों पर दीया बनाने की विशेष कृपा हुई है. बता दें कि भूमिपूजन के लिए कुम्हारों को प्रशासन ने एक लाख दीये बनाने का ऑर्डर दिया है, गांव के 40 घरों में यह ऑर्डर बांटा गया है कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान बाहर से गांव आए युवा भी दीये बनाने में लग गए हैं, उन्हें रोजगार मिल गया है राम की पैड़ी से करीब पांच किमी दूर शहर के बाहरी हिस्से में कुम्हारों का गांव जयसिंहपुर है। गांव के कुम्हारों को श्रीराम जन्मभूमि पूजन को भव्य बनाने के लिए प्रशासन की तरफ से एक लाख दीयों का आर्डर मिला है। लॉकडाउन में बेहाल हुए कुम्हारों के लिए यह आर्डर एक संजीवनी की तरह है। हालांकि, ऑर्डर विनोद प्रजापति को मिला है, लेकिन 600 लोगों की आबादी वाले 40 घरों को यह आर्डर बांट दिया गया है। कोई 5 हजार तो कोई 7 हजार दीये बना रहा है। कुम्हारों का कहना है कि लॉकडाउन में हालात बहुत खराब हो गए थे, लेकिन भूमिपूजन हमारे लिए गर्मी के बाद बारिश की तरह ही है। 25 से 30 हजार साल की बचत हो जाती है विनोद के बगल रहने वाले अशोक कुमार को 6 हजार दीये बनाने हैं। अशोक बताते है कि मैं रोडवेज में मिस्त्री था। 20-25 साल हो गए थे, 2013 में हम लोगों से आईटीआई की डिग्री मांग ली गई, जो हमारे पास नहीं थी तो हम लोग घर पर ही रह गए। 3 -4 साल बहुत परेशान रहे, लेकिन अयोध्या दीपोत्सव की वजह से हमें नया जीवन मिल गया। हर साल 25-30 हजार की बचत हो ही जाती है। लॉकडाउन लगा तो कोई खरीदार नहीं मिल रहा था और न ही मंदिरों में बहुत दीये जा रहे थे, हम लोग परेशान थे कि जो कुछ बचा है वह भी खत्म हो जाएगा, लेकिन प्रभु सबकी सुनते हैं। सावन का महीना जिसमें काम बंद रहता है उसमें भूमिपूजन की वजह से हमें बैठे-बिठाए काम मिल गया। कुम्हारों का मानना है कि प्रभु श्री राम की कृपा से ही यह संभव हो पाया है कि उनके अच्छे दिन आए हैं.