कश्मीर घाटी में लगा दो दिनों का कर्फ्यू
04 Aug 2020
673
संवाददाता/in24 न्यूज़.
घाटी से धारा 370 हटाए जाने के एक साल पूरे होने पर मंगलवार को पूरी कश्मीर घाटी में दो दिनों के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है. चार और पांच अगस्त को पूरी घाटी में कर्फ्यू रहेगा. अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि इस दौरान कश्मीर में अलगाववादियों और पाकिस्तान प्रायोजित समूहों द्वारा हिंसक विरोध प्रदर्शनों का आयोजन किया जा सकता है. अधिकारियों का कहना है कि अलगाववादियों की किसी भी योजना को असफल करने के लिए घाटी में भारी संख्या में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है. पुलिस का कहना है कि लोगों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे कानून का उल्लंघन न करें और घर के अंदर रहें''. अधिकारियों ने कहा कि कश्मीर में सैकड़ों जगहों पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं, जिसमें श्रीनगर शहर भी शामिल है. आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए कॉन्सर्टिना के तार भी बिछाए गए हैं. अधिकारियों ने सोमवार को घोषणा की थी कि पब्लिक लाइफ और संपत्ति को खतरे में डालने वाले हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बारे में इनपुट के मद्देनजर श्रीनगर और घाटी के अन्य हिस्सों में कर्फ्यू लगाया जाएगा, क्योंकि अलगाववादी और पाकिस्तान प्रायोजित समूह पांच अगस्त को काला दिवस मनाने की योजना बना रहे हैं. श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट शाहिद इकबाल चौधरी द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि इस तरह के किसी भी सामूहिक जमावड़े पर कोविड-19 नियमों के मद्देनजर भी रोक लगाई गई है. बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन का कार्यक्रम भी पांच अगस्त को है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था घाटी में चाक चौबंद है.