अयोध्यावासियों को राम से रोजगार की उम्मीद

 05 Aug 2020  744

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
राम से अब अयोध्यावासियों को रोज़गार की उम्मीद है. अयोध्या में राम मंदिर के लिए आज भूमि पूजन होने जा रहा है। इसे लेकर अयोध्यावासी बहुत हर्षित हो रहे हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि राम ही उन्हें रोजगार दिलाएंगे। अयोध्या में बड़ी कुटिया के दुकानदार इश्तियाक का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद विवाद खत्म हो गया। अब यहां के लोगों को राम से आस है कि वही इन्हें रोजगार दिलाएंगे। यह विवाद वर्षों का था, अब वह खत्म हो गया है। अभी तक यहां पर राजनीतिक दलों ने मंदिर-मस्जिद के नाम फर फूट डालने का काम किया लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए, यहां पर आपस मे भाईचारा है। अब बस राम मंदिर बनने से पर्यटन बढ़ेगा। लोगों को रोजी मिलेगी। प्रधानमंत्री के आने से अयोध्यावासी बहुत खुश हैं। बता दें कि राम मंदिर निर्माण के बाद दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से रामभक्त दर्शन करने आएंगे तो स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.