केरल में भूस्खलन से भारी संख्या में लोग मरे
07 Aug 2020
657
संवाददाता/in24 न्यूज़।
भारी बारिश से देश के कई हिस्से आज बाढ़ से बेहाल है. केरल इडुक्की जिले के राजमालाई के पेत्तिमुदी में मूसलाधार बारिश के कारण शुक्रवार सुबह भूस्खलन हुआ, जिसमें एक चाय बागान के कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण बिजली की लाइन प्रभावित होने से इलाके में संचार सेवाएं बाधित हैं। उन्होंने बताया कि कम से कम 70 लोगे के वहां फंसे होने की आशंका है, जिनमें से अब तक 12 लाशें निकाली गई हैं, जबकि 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। अभी भी करीब 60 लोगों की तलाश जारी है। भूस्खलन के कारण करीब 10 मजूदरों के घर वहां धंस गए हैं। पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर मौजूद हैं और जिला प्रशासन ने अस्पतालों से भी हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इलाके में रेड अलर्ट भी घोषित कर दिया है। ऐसे मौसम में लोगों में दहशत है कि और कोई हादसा न हो.