70 साल बाद मिली उड़नेवाली गिलहरी
17 Aug 2020
751
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पूरी दुनिया में भारत एक ऐसा देश है जिसमें विविध संस्कृति पाई जाती है. इस देश में अनेक आश्चर्य पैदा करनेवाली खबरें भी सामने आती रही हैं. अब खबर है कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गंगोत्री नेशनल पार्क में एक दुर्लभ गिलहरी पायी गई है. माना जा रहा है कि इस गिलहरी की प्रजाति आज से 70 साल पहले विलुप्त हो गई थी. इस गिलहरी की खास पहचान यह है कि यह अपने पंजे के फर को पैराशूट के रूप में इस्तेमाल कर सकती है. यह उड़ने वाली दुर्लभ गिलहरी है. राज्य के वन अनुसंधान केंद्र के सर्वेक्षण ने उसे 13 फॉरेस्ट डिवीजनों में 18 जगहों पर देखा है. इस वूली गिलहरी को 70 साल पहले आईयूसीएन रेड लिस्ट में विलुप्त माना गया था. देहरादून वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट के साइटिंस्ट ने भागीरथ घाटी में इसके होने की बात कही है और इसके कई दुर्लभ फोटो भी मिले हैं. इस खबर से हर कोई हैरान है.