पीएम मोदी ने दी डोम राजा को श्रद्धांजलि

 25 Aug 2020  980

संवाददाता/in24 न्यूज़.
राजा हरिश्चंद्र के युग में डोम राजा की चर्चा सुनने को मिलती थी. उसी के वंशज आज भी चले आ रहे हैं. मगर बनारस के उनके वर्तमान डोम राजा जगदीश चौधरी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दु:ख जताया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है। जगदीश चौधरी पीएम मोदी के प्रस्तावक बनने के बाद सुर्खियों में आए थे। पीएम मोदी ने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि जगदीश चौधरी काशी की संस्कृति में रचे-बसे थे और वहां की सनातन परंपरा के संवाहक रहे। उन्होंने जीवनपर्यंत सामाजिक समरसता के लिए काम किया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को इस पीड़ा को सहने की शक्ति दे। लोकसभा चुनाव में नामंकन के दौरान पीएम मोदी के चार प्रस्तावकों में से एक थे जगदीश चौधरी। बनारस के हरिश्चंद्र और मणिकर्णिका घाट में करीब 500 से 600 डोम रहते हैं। दोनों घाटों पर अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी डोम समाज के पास है। काशी के इस प्रमुख जिम्मेदारी को निभाने के कारण इन्हें डोम राजा कहा जाता है। इनके निधन से डोम समाज में शोक की लहर है.