गाय को बचाने में तीन महिलाओं की मौत

 11 Oct 2020  802

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
एक गाय को बचने के चक्कर में चार में से तीन महिलाओं की मौत का मामला सामने आया है. गौरतलब है कि दिल्ली की चार महिलाएं मध्य प्रदेश मंदिर के दर्शन करने जा रही थीं. इस दौरान हाईवे पर एक गाय सामने आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और तीन की दर्दनाक मौत हो गई. ये भयंकर दुर्घटना शनिवार को हुई. घटना मध्य प्रदेश के भोपाल के उत्तर में 214 किलोमीटर दूर गुना जिले में हुई. खबरों के मुताबिक़ चारों महिलाएं आपस में सहेलियां थीं. इन चारों ने एक ट्रिप प्लान किया और अपनी कार से घूमने निकल पड़ीं. चारों ने दिल्ली से ओंकारेश्वर मंदिर जाने का सोचा और हाईवे के रास्ते अपने गंतव्य की ओर चल पड़ीं. ये महिला मित्र जब गुना जिले के नेशनल हाईवे पर थीं तो उनकी गाड़ी के सामने अचानक एक आवारा गाय आ गई. गाय को अचानक गाड़ी के सामने देख कार ड्राइव करने वाली महिला ने उसे हादसे से बचाने के लिए अचानक ब्रेक मार दी. इस कोशिश में उनकी कार पलट गई. कार इतनी भयानक पलटी थी कि मौके पर ही तीन महिलाओं की मौत हो गई. इसके अलावा चौथी महिला बुरी तरह से घायल हो गईं. घटना के बाबत गुना जिले के चचौड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि जब चारों मंदिर दर्शन कर दिल्ली लौट रही थीं, तब यह दुर्घटना हुई. थाना प्रभारी ने मृतकों की पहचान संतोष कुमारी 48 वर्ष, गायत्री सिंह 42 वर्ष, और पूनम भारती 40 वर्ष के रूप में की. वहीं कार चला रही 40 वर्षीय बिंदू शर्मा को गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक फिलहाल बिंदू शर्मा की हालत स्थिर है. अधिकारी ने बताया कि संतोष कुमारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. वहीं गायत्री सिंह और पूनम भारती की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हुई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार के सामने गाय को देख बिंदू शर्मा ने गाड़ी की दिशा बदल दी. इससे उन्होंने कार पर नियंत्रण खो दिया और वह पलट गई. गाड़ी डिवाइडर से टकराने के बाद पलटी थी. इस हादसे के बाद मातम पसर गया है.