लोकल ट्रेनों में कोरोना से सावधान !

 27 Oct 2020  907

संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई. भारतीय रेलवे ने आर्थिक राजधानी मुंबई में लोकल ट्रेनों का परिचालन कर महिला यात्रियों को भले ही एक बड़ी राहत प्रदान की है लेकिन कोरोना काल में पहली बार शुरू हुई लोकल ट्रेनों में महिलाओं की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है, जिसमें सामाजिक दूरी जैसे एहतियात को मुंह चिढ़ाया रहा है. इस सुविधा से महिला यात्रियों को बसों की लंबी-लंबी कतारों और सड़क पर लगने वाले जाम से छुटकारा तो मिल गया, लेकिन लोकल ट्रेन में उमड़ती महिलाओं की लगातार भीड़ एक बड़े खतरे का भी संकेत देने लगी है. देश में कोरोनावायरस का खौफ बरकरार है संक्रमित मरीजों की संख्या भले ही पहले के मुकाबले कम हुई हो लेकिन तालाबंदी की मार से प्रभावित लोगों के सामने रोजी रोजगार एक बड़ा मसला बन गया है. जिससे कि हर परिवार के जिम्मेदार मुखिया अब अपने घरों से निकलने लगे हैं जोकि उनके जीवन की प्राथमिकता है. 

           इसी तरह सरकार ने भी धीरे-धीरे सभी चीजों पर ढिलाई देना अब शुरू कर दिया है ताकि आम जनमानस के सामने कोरोना के चलते दो जून की रोटी की समस्या न पैदा हो सके. भारतीय रेल ने कोरोना काल में पहली बार 1,400 से अधिक लोकल ट्रेनों का परिचालन किया. राज्य सरकार की तरफ से आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही लोकल ट्रेनों में सफर करने की अनुमति दी गई है वहीं महिलाओं के लिए निर्धारित समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक और शाम 7 बजे के बाद से आखिरी लोकल तक है लेकिन ट्रेन में सफर की छूट मिलते ही महिलाओं की भीड़ इस कदर बढ़ने लगी है कि अब पुरुषों के कंपार्टमेंट में भी महिलाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है जिसमें सबसे ज्यादा सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बनाया जा रहा है. ऐसे में कोरोना के खिलाफ जारी जंग में क्या समय रहते हमें कामयाबी मिल पाएगी ये कहना अभी जल्दबाजी होगी.