पैरासीटामोल खाने वालों सावधान ! जरा सी लापरवाही मौत का सबब

 16 Dec 2020  2476

ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़/मुंबई    

       जब कोई अपने आपको बीमार महसूस करता है तो तत्काल राहत पाने के लिए वो पैरासीटामोल की टैबलेट खा लेता है. यही नहीं जरा सा जुकाम, खांसी, बुखार या बदनदर्द होने पर भी वो पैरासीटामोल की टैबलेट ले लेते हैं और इसे ही वे अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लेते हैं. क्योंकि पैरासीटामोल की ज्यादा गोलियां खाने से मानव शरीर पर इसका विपरीत असर पड़ता है ऐसा कहना विशेषज्ञों का है. पैरासीटामोल खाने वालों की सहनशीलता बहुत कम होने लगती है. यदि आप पैरासीटामोल खाने के आदि बन चुके हैं तो संभल जाइये वर्ना आपकी परेशानी बढ़ सकती है. विशेषज्ञों के अनुसार ज्यादा पैरासीटामोल की गोलिया खाने से इसका असर सीधे किडनी पर पड़ता है और इससे गुर्दों के ख़राब होने की संभावना भी बढ़ जाती है. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि आप प्रतिदिन एक ग्राम भी पैरासीटामोल लेते हैं तो इससे आप अस्थमा के मरीज बन सकते हैं. 

         साल 2008 में हुए एक रिसर्च में यह बात सामने आयी थी, उक्त रिसर्च लगभग 7 साल के बच्चे पर की गयी थी. विशेषज्ञों का ये भी मानना बच्चे चाहे बड़े हों या छोटे, किसी को भी डॉक्टर की सलाह के बगैर दवाई नहीं लेनी चाहिए. वैसे भी अंग्रेजी दवाई जितने जल्दी राहत देने का काम करती है इसके विपरीत उससे नुकसान ज्यादा होता है.  यदि आप लीवर की बीमारी से ग्रसित हैं तो बगैर सलाह पैरासीटामोल लेने की गलती भीलकर भी न करें. इससे आपके लीवर के फेल होने की आशंका बढ़ जाती है. आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि पैरासीटामोल की 2000 एमजी से ज्यादा की डोज किसी को भी मुश्किल में डाल सकती है. इससे कई बार स्टमक ब्लीडिंग का खतरा रहता है और यदि किसी व्यक्ति के पेट में अल्सर है तो उसे भूलकर भी पैरासीटामोल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. गर्भवती महिलाओं को कोई भी दवा बिना डॉक्टर की सलाह से नहीं लेना चाहिए. इससे बच्चे के ग्रोथ पर बुरा असर पड़ने की संभावना रहती है.