गृह मंत्री अनिल देशमुख ने किया मूकबधिर का कन्यादान

 21 Dec 2020  1398
संवाददाता/in24 न्यूज़। 
राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने एक मूकबधिर अनाथ लड़की का कन्यादान कर बड़ी धूमधाम से उसकी शादी करवाई। वहीं नागपुर में आयोजित इस शादी में नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए मंत्री से लेकर आईएएस अधिकारी और राजनेताओं से लेकर सामाजिक कार्यकर्ता  पहुंचे।यह शादी किसी अमिर परिवार की नही बल्कि विवाह के बंधन में बधें दिव्यांग वर्षा और सम्राट की थी. दुल्हन बनी वर्षा अमरावती के वरिष्ठ समाजसेवी शंकर बाबा पापडकर की मानस कन्या है जिसका कन्या दान राज्य के ग्रह मंत्री अनिल देशमुख और उनकी पत्नी आरती देशमुख ने किया। जबकि दुल्हे सम्राट के पिता के रुप में जिलाधिकारी रविन्द्र ठाकरे और उनकी पत्नी ज्योतसना ठाकरे ने सारी रस्मे निभाई। वहीं इस मुकबधिर युगल के विवाह समारोह में सर्वधर्म समभाव का दृश्य देखने को मिला। इस अनोखी शादी में राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख  और नागपुर के जिलाधिकारी ने मिलकर गूंगे-बहरे और अनाथ जोड़े की शादी संपन्न करवाई. खास बात ये रही कि कपल के मां-बाप की जिम्मेदारी गृह मंत्री और जिलाधिकारी ने मिलकर निभाई।गृह मंत्री अनिल देशमुख और उनकी पत्नी ने 23 साल की वर्षा के मां-बाप की ज़िम्मेदारी निभाते हुए कन्या दान किया। उन्होंने दिव्यांग वर्षा को अपनी ओर से कई उपहार भी दिए. वहीं मजेदार बात ये रही कि समधी मिलाई की रस्म अदा करते हुए गृह मंत्री और जिलाधिकारी आपस में गले भी मिले. इस खास शादी में नागपुर से जुड़ी महाराष्ट्र की कई जानी-मानी हस्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत राज्य के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत, पदम श्री अवार्डी प्रभाकर राव वैद्य, शिव सेना सांसद कृपाल तुमाने और अन्य अधिकारी शामिल रहे. सभी लोगों ने नव दंपति को अपना आशीर्वाद दिया।