पिकअप वैन पलटने से दस लोगों की मौत

 01 Feb 2021  1959

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
एक सड़क हादसे में ओडिशा के कोरापुट जिले में रविवार को एक पिकअप वैन के पलटने से दस लोगों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना कोटपड थाना क्षेत्र के मुर्ताहांडी में हुई है। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब करीब 30 लोग पड़ोसी छत्तीसगढ़ राज्य से एक रिश्तेदार के मातम में शामिल होने के बाद अपने गांव लौट रहे थे। कोरापुट के डीएम मधुसूदन मिश्रा ने बताया कि यात्री ओडिशा के सिंधिगुड़ा गांव से छत्तीसगढ़ के कुल्टा गांव की ओर जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई। इसकी वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ। घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। बता दें कि यह भीषण हादसा रविवार रात को हुआ।  वहीं महाराष्ट्र के सतारा जिले के कराड के पास दो वाहन आपस में टकराने से सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में आठ लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस ने बताया कि मरने वाले तीन व्यक्ति पुणे के पहलवान थे और कोल्हापुर से कार में वापस लौट रहे थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगे की जांच जारी है.