सात घंटे तक एक ही बाथरूम में बंद रहे तेंदुआ और कुत्ता

 04 Feb 2021  3099

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कई बार जान सांसत में फंस जाती है, फिर चाहे वो इंसान हो या जानवर! सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी परवीन कासवान ने शेयर किया है। यह फोटो कर्नाटक की बताई जा रही है। वायरल हो रही फोटो में दिख रहा है कि एक स्ट्रे डॉग लगभग सात घंटे तक एक टॉयलेट में फंस गया। हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस फोटो में उसके साथ एक तेंदुआ भी दिखाई दे रहा है। हालांकि दोनों इन सात घंटों तक बिना एक-दूसरे पर हमला किए बिना साथ- साथ शौचालय के अंदर फंसे रहे। हैरान कर देने वाली दक्षिण कर्नाटक के  कडाबा जिले में बिलिनेले गांव में घटी। बताया जा रहा है कि तेंदुआ कुत्ते का पीछा करते हुए एक टॉयलेट में जा पहुंचा। जब घर की महिला ने सुबह बाथरूम खोला, तो वो हैरान रह गई उसने फौरन दरवाजा बंद कर पुलिस को इस बात की सूचना दी। ट्विटर पर शेयर की गई तस्वीर में एक ओर जहां कुत्ता बाथरूम के दरवाजे के पास बैठा हुआ है वहीं  तेंदुआ इंडियन टॉयलेट कमोड के पास कुछ दूरी पर बैठा है। बाथरूम के एस्बेस्टोस को हटाने के बाद ये फोटो ऊपर से ली गई है। ख़बर है कि तेंदुए को पकड़ने का काफी प्रयास किए गए, हालांकि करीब दो घंटे बाद तेंदुआ भागने में कामयाब हो गया, जबकि कुत्ते को सुरक्षित बचा लिया गया। स्थानीय लोगों ने कुत्ते की पहचान बोलू के रूप में की है। वनविभाग के अधिकारी राघवेंद्र कहना है कि अक्सर देखा जाता है कि तेंदुआ 'चुपके से हमला करना पसंद करते हैं, लेकिन यहां  यह कुत्ते का बचाव कर रहा है। बता दें कि कुत्ते की जान बचने पर यही कहा जा रहा है जाको राखे साइयां मार सके ना कोय!