एक भाई की मौत की खबर से दूसरे भाई की भी अटैक से मौत

 05 Feb 2021  855

संवाददाता/in24 न्यूज़।
सगे रिश्तों में कई बार दरार और दूरी देखने को मिलती है, मगर कुछ रिश्ते इतने गहरे होते हैं कि उनकी गहराई सिर्फ समझी जा सकती है. तेलंगाना की संगारेड्डी से दिल को झकझोर देने वाली एक खबर सामने आई है। दरअसल यहां दो भाइयों की एक ही दिन मौत हो गई। हुआ यूं कि एक भाई की मौत संगारेड्डी जिले के मंगमपेट में हुए भीषण हादसा में हुई। वहीं उसके छोटे भाई की मौत हार्टअटैक से हो गई। दरअसल हुआ यूं कि छोटे भाई की एक्सीडेंट की खबर पाते ही उसके बड़े भाई को शक हुआ कि कहीं उसके भाई की मौत ना हो जाए। बुधवार की रात, जब भुपाल और शेखर अपनी बाइक पर एक साथ कहीं जा रहे थे, जैसे ही वे मंगमपेट के पास पहुंचे तभी उनकी बाइक एक तेज रफ्तार कार टकरा गई। भुपाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उनके साथ पीछे बैठा शेखर गंभीर रूप से घायल हो गया। भुपाल के बड़े भाई को इस बात का पता चलते ही उन्हें अदेशा हो गया कि कहीं उनके छोटे भाई की मौत ना हो गई हो। भाई के हादसे की खबर पाते ही मुत्यालु को दिल का दौरा पड़ा और वे गिर गए। परिवार के लोग उन्हें पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भुपाल के शव को नरसापुर सरकारी अस्पताल में भेज दिया। पुलिस ने रोड एक्सीडेंट का मामला दर्ज किया है। हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। इस दुःखद घटना के बाद परिवार उदासी छा गई है.