बिहार में जल्द खुलेंगे छठी से आठवीं कक्षा के स्कूल
06 Feb 2021
851
संवाददाता/in24 न्यूज़.
विश्वव्यापी महामारी कोरोना की रफ़्तार में कमी आने के बाद सोमवार से बिहार के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के 6 से 8 तक की कक्षाएं 50 फीसद बच्चों के साथ शुरू होंगी। शिक्षा विभाग कोविड-19 का संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के नियमित स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था करने और विद्यालय या उसके नजदीक स्थल पर डॉक्टर, नर्स, काउंसेलर एवं स्वास्थ्य परीक्षक की व्यवस्था करने का आदेश सभी जिलाधिकारियों को दिया है। इस बारे मे स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के मुताबिक विद्यालय में कक्षाएं रोटेशन के हिसाब से लगेंगी। आधे बच्चे एक दिन स्कूल-कॉलेज में आएंगे तो आधे दूसरे दिन। स्कूल कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुए खोले जाएंगे। स्कूल बच्चों पर दबाव नहीं बनाएंगे। स्कूल प्रबंधन के लिए आवश्यक होगा कि वह बच्चों को स्कूल बुलाने के पूर्व अभिभावक की सहमति प्राप्त करें। जिस विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा है उसमें दो पाली में कक्षाएं चलेंगी। वहीं शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में किसी तरह का समारोह-त्योहार (बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा) और एसेंबली का आयोजन कराने पर रोक लगा दी गई है। प्रत्येक विद्यालय में सतर्कता टीम का गठन करना अनिवार्य है। इसमें विद्यार्थी- शिक्षक के अलावा विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य होंगे। आकस्मिक सुरक्षात्मक (सेेनेटाइजेशन, साफ-सफाई व शारीरिक दूरी आदि) संबंधी तैयारी के लिए सतर्कता टीम उतरादायी होगी। शिक्षकों व कर्मियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति होगी। कक्षाओं में 6 फीट की दूरी पर बैठने की व्यवस्था अनिवार्य है। इस फैसले से स्कूली छात्रों में स्कूल जाने को लेकर उत्साह का माहौल है.