दुल्हन इतना रोयी कि ससुराल के बदले श्मशान पहुंच गई

 06 Mar 2021  1390

संवाददाता/in24 न्यूज़.
हर लड़की की चाहत होती है कि वह भी शादी के बाद अपना घर संसार बसाये, मगर कई बार कुछ ऐसा भी हो जाता है जिसके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता। शादी के बाद विदाई के वक्त दुल्हन का रोना एक आम बात है। मगर ओडिशा में अपनी विदाई के दौरान एक दुल्‍हन इतना रोई की उसे दिल का दौरा पड़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसे ससुराल पहुंचना था मगर वह श्मशान पहुंच गई.  यह घटना सोनेपुर जिले की है और दुल्हन की पहचान गुप्तेश्वरी साहू उर्फ रोजी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि लगातार रोने की वजह से दुल्हन को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। खबरों के मुताबिक, रोजी साहू की शादी शुक्रवार को बालानगीर के रहने वाले बिसिकिसन से हुई। शादी के बाद जब रोजी के घरवाले उसकी विदाई की तैयारी कर रहे थे, तब से वह लगातार रो रही थीं। दुल्हन इस कदर फूट-फूटकर रो रही थी कि बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। रोजी के जमीन पर बेहोश होकर गिरने के बाद उसके परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों ने उसके हाथों की मालिश करके और उसके चेहरे पर पानी छिड़ककर उसे उठाने की कोशिश की। लेकिन जब उसे उठने के सभी प्रयास विफल हो गए तो उसे तुरंत दुंगुरीपली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद लड़की के शव को परिवार को सौंप दिया गया। इस बारे में जुलुंडा गांव के एक निवासी ने कहा कि रोजी के पिता कुछ समय पहले ही चल बसे थे, जिसके बाद से ही वह काफी तनाव में रहती थी। रोजी के मामला और कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर उसकी शादी का आयोजन किया था। बता दें कि इस घटना ने खुशियों के माहौल को मातम में बदलकर रख दिया.