प्यार में मांगी कमिश्नर से मदद जवाब मिला नहीं

 09 Mar 2021  1382

संवाददाता/in24 न्यूज़.
प्रेम में अच्छा-ख़ासा इंसान अपनी सुधबुध खो देता है. कई बार लड़की के मना करने के बावजूद प्रेमी पागलपन छोड़ने को तैयार नहीं होता! महाराष्ट्र के पुणे से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया, जब एक युवक ने पुलिस कमिश्नर से प्रेम-प्रसंग को लेकर सहायता मांगी. इसके बाद कमिश्नर साहब ने जो जवाब दिया, उसे सुनकर युवक की बोलती बंद हो गई. कमिश्नर साहब ने युवक से सीधे-सीधे कह दिया कि लड़की की ना मतलब ना. दरअसल, एक व्यक्ति ने अपने प्रेम संबंध के मामले में ट्विटर के माध्यम से पुणे के पुलिस आयुक्त से कुछ करने का अुनरोध किया. युवक किसी लड़की से प्रेम करता था और उसने कमिश्नर साहब से उस लड़की को मनाने की बात कही. तब शहर के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने युवक को ट्विटर पर ही समझाया कि नहीं का मतलब नहीं होता है. बता दें कि पुणे के पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता 'Let us Talk' पहल के तहत ट्विटर पर नागरिकों के सवाल का जवाब दे रहे थे. इस दौरान एक व्यक्ति ने उनसे प्रेम संबंधों में मदद मांग ली. इस परर उन्होंने ट्वीट किया कि लड़की की सहमति के बिना दुर्भाग्य से, हम आपकी कोई मदद नहीं कर सकते. इसके आगे उन्होंने युवक को भी सलाह दी कि आप भी उसकी इच्छा के खिलाफ कुछ न करें. कमिश्नर ने इसके आगे यह भी कहा कि अगर किसी दिन लड़की राजी हो जाती है, तो हमारी शुभकामनाएं हैं. उन्होंने कहा कि नहीं का मतलब नहीं होता है. अब लड़की के प्रेमी को जवाब तो मिल गया है, मगर क्या उसका प्यार खत्म होगा!