कोरोना मरीज के परिजनों ने लूट लिए अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर
21 Apr 2021
840
संवाददाता/in24 न्यूज़।
कोरोना महामारी का खौफ किस कदर बढ़ता जा रहा है इसका अंदाजा इसी बात से आप लगा सकते हैं कि मध्य प्रदेश में मरीज़ों के परिजन ने ऑक्सीजन के सिलेंडर लूट लिए। बता दें कि मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन की भारी किल्लत है। जनता ने सरकार से भी उम्मीद छोड़ दी है। वहीं दमोह स्थित सरकार अस्पताल में नए ऑक्सीजन सिलेंडर उतरने ही लोगों ने लूट लिए। हालत यहां तक बिगड़ गए कि मेडिकल स्टाफ़ ने इलाज बंद करने की धमकी तक दे दी। गौरतलब है कि छह दिन पहले यहां चुनाव हुए थे और चुनाव के दौरान जमकर रैली और रोड शो भी आयोजित किए गए थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि दमोह में चुनाव है और दमोह चुनाव आयोग के अंडर में है। यहां कोरोना की स्थिति कंट्रोल में है। लेकिन चुनाव संपन्न होते ही यहां लॉकडाउन लगा दिया गया और भयावह स्थिति देश के सामने है।बता दें कि बेकाबू हालातों को देखते हुए सरकार लॉकडाउन आगे भी बढ़ा सकती है। पहले सरकार ने 19 अप्रेल तक लाकडाउन की घोषणा की थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 30 अप्रेल तक कर दिया गया है। जिस तरह ऑक्सीजन सिलेंडर की लूट हुई है वह अपने आप में बिलकुल अलग तरह की घटना है।