शादी में पहुंचने से पहले ही तीन की मौत

 14 May 2021  803

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
शादी में शामिल होने की ख़ुशी और उत्साह अलग ही होता है. मगर कब हादसा हो जाए और जान तक चली जाए, इसकी कल्पना कोई कहां करता है! उत्तर प्रदेश में ऐसा ही हुआ है। आगरा-कानपुर राजमार्ग पर एक एसयूवी के पलट जाने से एक विवाह पार्टी में शामिल होने वाले तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा गुरुवार रात को हुआ और हादसे में दूल्हा सौरभ भी घायल हो गया। सभी घायलों को इटावा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों के मुताबिक, चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और एक पेड़ से टकराने से पहले डिवाइडर से जा टकराया। घायलों को वाहन से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। बाद में पुलिस को घटना की सूचना दी गई। इस हादसे से शादी की ख़ुशी का माहौल शोक में डूब गया है।