महाराष्ट्र में चक्रवाती तूफान तौकते से भारी बारिश की चेतावनी

 16 May 2021  1056

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना महामारी के बीच चक्रवाती तूफ़ान तौकते के खतरे ने महाराष्ट्र की परेशानी और बढ़ा दी है. अरब सागर के ऊपर बने दबाव के क्षेत्र के चलते बन रहा तूफान अब चक्रवाती तूफान तौकते में बदल गया है, जो गुजरात तट की ओर तेजी से बढ़ रहा है. जिससे महाराष्ट्र में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. चक्रवाती तूफान तौकते पूर्वी मध्‍य अरब सागर से 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. जो गोवा से लगभग 190 किलोमीटर दूर जबकि दक्षिण मुंबई से 550 किमी दूर है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ये तूफान अगले 12 घंटों के दौरान और गंभीर रूप ले सकता है. मौसम पूर्वानुमान विभाग के मुताबिक, चक्रवात तौकते 18 मई की सुबह तक गुजरात तट पर पहुंचने की संभावना है. इसके बाद 18 मई की दोपहर और शाम के आसपास वह पोरबंदर और नलिया के बीच गुजरात तट को पार कर सकता है. उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात तौकते से निपटने से निपटने के लिए राज्यों, केंद्रीय मंत्रालयों और एजेंसियों की ओर से की गई तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई. जिसमें पीएम मोदी ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने तथा बिजली, दूरसंचार, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी जरूरी सेवाओं का प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. तौकते चक्रवात के चलते केरल, गोवा, मुंबई के तटीय इलाकों में भारी बारिश शुरू हो गई है. इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज दोपहर तक बारिश होने की उम्मीद है. इसके अलावा सिंधुदुर्ग और रत्नागिरि जिलों के साथ गोवा बारिश और तेज हवाओं से प्रभावित होगा. यहां हवा की गति लगभग 60 से 70 किमी प्रति घंटे होगी. इन इलाकों में आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि पूरे कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र के पहाड़ी इलाकों, मुख्य रूप से कोल्हापुर और सतारा में रविवार और सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. चक्रवाती तूफान तौकते से निपटने के लिए भारतीय वायुसेना, नौसेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम तैयारी में जुटी हुई हैं. चक्रवात से अगले कुछ दिनों में देश के पश्चिमी तट पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. तौकते को देखते हुए आज यानी रविवार सुबह दस बजे तक भारी बारिश के अनुमानों के कारण लक्षद्वीप में अगत्ती एयरपोर्ट के लिए सभी निर्धारित उड़ानों को निलंबित कर दिया है. वायुसेना ने प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में 16 परिवहन विमानों और 18 हेलिकॉप्टरों को ऑपरेशन के लिए तैयार कर रखा है. भारतीय वायुसेना ने कहा है कि दो सी-130 विमान ने 25 कर्मियों और 12.3 टन कार्गो को भटिंडा से राजकोट तक एयरलिफ्ट किया है. वहीं दो सी-130 विमानों ने 126 कर्मियों और 14 टन कार्गो को भुवनेश्वर से जामनगर के लिए एयरलिफ्ट किया है. बता दें ऐसी चेतावनी के बाद लोगों को ज्यादा से ज्यादा संभलकर रहने की आवश्यकता है.