बागपत में कोरोना भगाने के लिए यज्ञ
17 May 2021
833
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना महामारी के बीच आम आदमी कुछ ज्यादा ही परेशानियों का सामना करने पर मजबूर दिख रहा है। हर कोई अपने अपने तरीके से कोरोना को भगाने की दुआ कर रहा है। मगर उत्तर प्रदेश के बागपत में नगर पंचायत के चेयरमैन विनोद कुमार के नेतृत्व एवं आर्य समाज के सहयोग से सोमवार को कोरोना महामारी से निपटने के लिए चार छोटी गाड़ियों पर यज्ञ का आयोजन किया। कस्बे के विभिन्न मार्गों से मंत्रोचारण करते हुए यज्ञ में नगरवासियों ने आहुतियां दी। इसको लेकर नगर पंचायत चेयरमैन विनोद कुमार ने कहा कि हवन यज्ञ हमारी प्राचीन सभ्यता है और हवन यज्ञ में डाली गई आहुति से वातावरण शुद्ध होता है और शुद्ध वातावरण से कोरोना जैसे घातक वायरसों का खात्मा होता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने-अपने घरों में हवन यज्ञ करें। उन्होंने कहा कि इस कोरोना से लड़ने के लिए हमें अपने प्राचीन तौर-तरीके अपनाने की जरूरत है। एडवोकेट मनोज आर्य ने कहा कि यह हमारी वैदिक परंपराएं हैं।घर-घर में यज्ञ प्रतिदिन होना चाहिए। इससे अनेकों बीमारियां दूर करने में सहायता मिलेगी। हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी की प्रांतीय मंत्री प्रियंका आर्य ने कहा कि हम अपनी सनातन सभ्यता को बरकरार रखेंगे जिससे रोगों से मुक्ति मिलेगी। हम सभी को मिलकर इस महामारी से मजबूती के साथ लड़ना है और जरूरतमंदों की सहायता करनी है। बता दें कि कोरोना से बचने के लिए लोग हर संभव प्रयास कर रहे हैं क्योंकि इसका वायरस जानलेवा है।